भोपाल। मप्र में अब कभी भी व्यापमं घोटाला नहीं हो पाएगा क्योंकि शिवराज सरकार ने हालात बदलने के बजाए व्यापमं का नाम बदल डाला। अब इसका नया नाम 'प्रभपमं' होगा। यानी मध्यप्रदेश प्रवेश एवं भर्ती परीक्षा मंडल। शिवराज कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब सरकार इसे बिल के रूप में विधानसभा में पेश करेगी।