भोपाल। मैहर से कांग्रेस विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर पार्टी को खुली चुनौती देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में होर्डिंग लगा दिए। त्रिपाठी ने ये कदम तब उठाया जब उनके खिलाफ विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की याचिका लंबित है। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को पत्र लिखकर त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बीजेपी का राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद पहली बार कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को भोपाल आए थे, तब उनके स्वागत में पहली त्रिपाठी ने भी राजधानी के लिंक रोड नंबर एक स्थित सरकारी बंगले के बाहर स्वागत में होर्डिंग लगवाए थे। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के वक्त पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के खिलाफ खुलकर बीजेपी का साथ देने और व्हिप के उल्लंघन मामले में दलबदल कानून के तहत सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
विधानसभा सचिवालय ने त्रिपाठी को नोटिस देकर जवाब मांगा था। जवाब पर कांग्रेस से अभिमत मांगा जा चुका है। वहीं, बीजेपी संगठन से त्रिपाठी की सदस्यता को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नेता प्रतिपक्ष कटारे ने बताया कि त्रिपाठी की सदस्यता को लेकर कई बार विधानसभा अध्यक्ष को स्मरण पत्र दिए जा चुके हैं। अंतिम निर्णय उन्हें ही करना है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के कई पत्र मिले हैं। मामला प्रक्रियाधीन हैं। जवाब मांगे गए हैं। नियम व प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई होगी।
