भोपाल। प्रदेश के 11 नगरीय निकायों में निर्वाचन की तारिख 12 अगस्त घोषित कर दी गई है। उज्जैन, मुरैना नगर निगम के अलावा सारंगपुर, विदिशा नगर पालिका तथा 5 नगर परिषद में चुनाव होंगे।
मुरैना और उज्जैन में नगर पालिका, भैंसदेही और हरदा नगर पालिका अध्यक्ष और मंदसौर के सुवासरा नगर परिषद के चुनाव चुनाव 12 अगस्त को होंगे, इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन नगरों में आचार संहिता लागू हो गई है। गौरतलब है कि विदिशा में नगर पालिका के चुनाव होना है लेकिन हरदा नगर पालिका में केवल अध्यक्ष का चुनाव होना है। मतगणना 16 अगस्त को होगी।