भोपाल में इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गोली लगी, मौत

भोपाल। माता मंदिर के पास एक स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। युवक को उसके चाचा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए इंदौर ले जा रहे थे और यहां अपने फ्लेट में रुके थे कि सुबह यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक सागर का राहुल उर्फ सूर्यप्रताप सिंह नामक युवक का इंदौर के एचआईजीएसटी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हुआ है। उसके चाचा मूरत सिंह उसे अपने साथ कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे थे। राहुल के पिता की सागर में खेती है तो चाचा ठेकेदार हैं। सागर से वे भोपाल होते हुए इंदौर जा रहे थे कि रास्ते में यहां मूरत सिंह अपने माता मंदिर स्थित सीआई होम्स के फ्लेट में रुक गए थे।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे फ्लेट में गोली की आवाज आई तो देखा कि राहुल की कनपटी में गोली लगी है। गोली मूरत सिंह की लायसेंसी रिवाल्वर से चली थी। राहुल को तुरंत समीप स्थित हजेला हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रिवाल्वर से गोली लापरवाही के कारण चली या राहुल ने आत्महत्या के लिए गोली चलाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!