फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर चुरा ले गया कार

जबलपुर। शहर में एक फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर आया। 2 दिन रहा और फिर रायपुर चला गया। जाते जाते वो एक डस्टर कार भी चुरा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो पता चला कि फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर आया कार चोर नागपुर में कार छोड़कर भाग गया है।

यह है कहानी
3 जून की सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 के बाहर ऑटो चालक विनोद श्रीवास्तव के पास एक युवक पहुंचा जिसने विनोद से कहा कि वो शहर का नया इंकम टैक्स कमिश्नर है। युवक ने विनोद से दोस्ताना अंदाज में बात करते हुए उसे गोपनीयता बनाए रखने की बात की और फिर कल्चुरी होटल चलने कहा। वहां रूम खाली न होने पर युवक ऑटो से सर्किट हाउस नं 2 पहुंचा, जहां उसने प्रोटोकॉल अधिकारी से कुछ देर अकेले में बातचीत की फिर उसे रूम अलॉट कर दिया गया। सर्किट हाउस के रजिस्टर में युवक का नाम अभिषेक गुप्ता दर्ज है और उसे रूम देने के पीछे केबिनेट मंत्री की एप्रोच लिखी हुई थी।

अभिषेक ने गोपनीय काम के लिए विनोद से एक प्राइवेट कार उपलब्ध कराने के लिए कहा था। जिस पर विनोद अपने परिचित प्रकाश खम्परिया की डस्टर कार किराए पर लेकर अभिषेक के साथ दो दिन शहर में घूमने के बाद रायपुर पहुंचा था, लेकिन वहां अभिषेक विनोद को चकमा देकर भाग निकला था। शहर लौटने के बाद विनोद ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार कार और जालसाज अभिषेक की तलाश कर रही थी।

शो रूम के बाहर खड़ी थी गाड़ी
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात जानकारी लगी कि चोरी गई डस्टर नागपुर के सीतावर्डी इलाके में कार शोरूम के बाहर खड़ी है। पुलिस दल तत्काल रवाना हुआ लेकिन शनिवार की सुबह जब पुलिस पहुंची तो उसे सिर्फ डस्टर मिली चालक गायब था। पुलिस ने आसपास की होटलों और शोरूम संचालक व कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कार को पिछले दो दिन से एक युवक रात में लाकर खड़ा कर देता है और सुबह उठाकर ले जाता है। काफी कोशिशों के बावजूद युवक का पता न चलने पर पुलिस डस्टर लेकर शहर लौट आई लेकिन पुलिस को घटना से जुड़े कई लोगों की जानकारी मिली है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!