बंदूक दिखाकर लड़कियों को छेड़ रहा था सांसद का गनमैन!

भोपाल। मप्र में सपा के दिग्गज नेता एवं सांसद मुनव्वल सलीम का सांसद चलती ट्रेन में हाथ में मशीनगन लेकर लड़कियों को छेड़ रहा था। बंदूक के डर से सामान्यत: महिलाएं चुपचाप सहन कर जातीं परंतु एक महिला ने इसका विरोध किया और मामले का खुलासा हो गया। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक एक महिला गोंडवाना एक्सप्रेस के एस-3 कोच में दिल्ली से नागपुर का सफर कर रही थी। विदिशा से उस कोच में एक व्यक्ति सवार हुआ। वह सो रही महिला की बर्थ पर बैठ गया। चलती ट्रेन में कुछ देर बाद वह अचानक महिला के ऊपर झुक गया। घबराकर उठी महिला ने शोर मचा दिया। 

ट्रेन में चल रहे आरपीएफ के जवानों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और महिला से घटना के बारे में जानकारी ली। उसकी पहचान एसएएफ के जवान शमशुद्दीन के रूप में हुई। वह सपा के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का गनमैन है। आरपीएफ ने भोपाल स्टेशन पर शमशुद्दीन को उतार लिया और घटना की सूचना देने के साथ ही शमशुद्दीन को जीआरपी थाने के सुपुर्द कर दिया। उधर ट्रेन के गंतव्य के लिए रवाना होने पर रेलवे कंट्रोल रूम से इटारसी जीआरपी को घटना की सूचना दी गई। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!