कटारे की काली कमाई: पढ़िए नंदकुमार सिंह चौहान का प्रतिउत्तर

प्रिय श्री कटारे जी,
आपके द्वारा मुझको प्रेषित पत्र मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ। तत्संबंध में मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते आपको जानकारी देना चाहता हूं कि चाही गई जानकारी का आधार और सूत्र आपके द्वारा स्वयं निर्वाचन नामांकन के समय निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाने वाला शपथ पत्र है।

मुझे विश्वास है कि उपरोक्त संदर्भित शपथ पत्र चूंकि आपके द्वारा स्वयं प्रस्तुत किए गए हैं। अतः उनकी एक प्रति आपके पास निश्चित होगी। कृपया उक्त दस्तावेजों का अवलोकन करें। आपको स्वयं विदित हो जायेगा कि आपने चार अवसरों पर चार पृथक-पृथक नम्बरों के पेनकार्ड का उल्लेख शपथ पत्र के निर्धारित खण्ड में किया है। जिससे यह प्रमाणित होता है कि आपके पास चार पृथक-पृथक पेनकार्ड हैं। उपरोक्त शपथ पत्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

साथ ही मुझे यह जानकारी भी दी गई है कि आदरणीय भाभी जी द्वारा भोपाल जिले मे करोड़ो रूपये मूल्य की अचल संपत्ति क्रय की गई परंतु आपके द्वारा उसका उल्लेख अनिवार्य होने के बावजूद भी वर्ष 2008 के निर्वाचन के समय नामांकन के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र में नहीं हैं, जो कि कानूनन आपराधिक कृत्य है। आप जैसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जो कि विधानसभा और आम जनता के प्रति दायित्ववान हैं आपसे इस प्रकार की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

उपरोक्त संबंध में आपके द्वारा वर्ष 2008 में प्रस्तुत शपथ पत्र तथा भोपाल जिले के भू-अभिलेख का अवलोकन करने पर उपरोक्त प्रबंचना स्वमेव प्रमाणित हो रही है। आप से अपेक्षा है कि इस विषय में भी आप स्पष्टीकरण सार्वजनिक करेंगे।

आपके स्वयं के नाम की पैतृक तथा स्व-अर्जित संपत्ति जैसे आवासीय भवन, गैर कृषि भूमि जो भोपाल व भिण्ड में अर्जित किए गए की जानकारी भी आपको वर्ष 2008 में निर्वाचन के समय शपथ पत्र पर की जानी चाहिए थी, परंतु आपके द्वारा उक्त घोषणा भी नहीं की गई। साथ ही आप ने करोड़ों रूपये की चल संपत्ति के संबंध में भी शपथ पत्र में जानकारी नहीं दी। आप स्वयं आपके द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2008 तथा 2013 के निर्वाचन नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र की तुलना कर लें, तो उक्त संबंध में उत्पन्न होने वाले स्वाभाविक प्रश्न जो मेरी पार्टी द्वारा उठाये गए हैं, आपके समक्ष यक्ष प्रश्न के समान खडे़ हुए हैं।

आशा है आप शीघ्र ही 2003 विधानसभा, 2004 लोकसभा, 2008 विधानसभा व 2013 विधानसभा चुनावों में, अपने शपथ पत्रों में दिए गए अलग-अलग पेन नम्बरों के संबंध में, अपना पक्ष हमें व जनता को बताने का कष्ट करेंगे, जिनके संतोषजनक एवं समाधान कारक उत्तर की प्रतिक्षा में।

भवदीय
नंदकुमार सिंह चौहान
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी
मध्यप्रदेश, भारत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!