नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को व्यापमं घोटाले की सुनवाई करते हुए सारे मामले सीबीआई को सौंप दिए है। यानी अब यह साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश के बहुचर्चिचत व्यापम से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने भी मामले की सीबीआई जांच पर सहमति जताई। उसने कहा कि उसे मामले की सीबीआई जांच पर कोई आपत्ति नहीं है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।
व्यापम घोटाले से जुड़ी कई अर्जियों पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र, मध्यप्रदेश सरकार और गवर्नर को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले से जुड़े सभी केस की जांच सीबीआई को सौंपने का भी आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए केंद्र, मध्य प्रदेश सरकार और गवर्नर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस रूख के बाद राज्यपाल की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। नोटिस के तहत 4 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा गया है। साथ ही व्यापम घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर उसका रूख पूछा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 24 जुलाई तक जवाब मांगा है।
गौर हो कि घोटाले से कथित तौर पर जुड़े 46 से अधिक लोग अब तक अप्राकृतिक मौत का शिकार बन चुके हैं, जिसकी वजह से देश भर में इस घोटाले की व्यापक चर्चा हो रही है। खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीबीआई जांच से ही सभी संदेहों को विराम मिलेगा।
