अखिलेश यादव से जुड़े व्यापमं के तार

भोपाल। व्यापमं घोटाले के तार अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव से जुड़ते नजर आ रहे हैं। यादव के पैतृक गांव सैफई के ‘रिम्स एंड आर’ के 20 डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स से मध्य प्रदेश एसटीएफ ने पूछताछ की है। इनमें से कई को जमानत भी लेनी पड़ी। ये सभी 2008 से 2013 बैच के हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरके शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। बताते चलें कि व्यापमं घोटाले में कानपुर, लखनऊ सहित कई मेडिकल कॉलेजों के छात्रों पर एसटीएफ की निगाह है। इन छात्रों ने दूसरे छात्रों के नाम पर परीक्षा दी थी।

जांच के दौरान पता चला था कि सैफई के सात अभ्यर्थियों ने एप्लिकेशन फॉर्म में कॉमन ईमेल आईडी के रूप में hasmatali111@gmail.com लिखा था। यह आईडी सैफई में यूपी रूरल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के स्टूडेंट हशमत अली की थी। हशमत अली ने पीएमटी 2013 में 200 में 155 स्कोर किया था।

एप्लिकेशन फॉर्म में इस आईडी का जिक्र करने वाले बाकी छह अभ्यर्थी आलोक कुमार नाथ, आशुतोष कुमार, मोहम्मद कालिम, मनीष यादव, जितेंद्र सिंह, संजय नेगी और चांद बाबू ने भी परीक्षा पास की थी।

व्यापमं घोटाले के यूपी कनेक्शन के रूप में कानपुर सबसे आगे है। घोटालेबाजों की मदद के लिए सॉल्वर के तौर पर काम करने वाले करीब 125 संदिग्धों में 58 से ज्यादा कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के हैं। इनमें से कुछ वर्तमान छात्र और कुछ पूर्व छात्र रह चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ और आगरा मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र भी एसटीएफ के रडार पर हैं।

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कई छात्रों को एसटीएफ गिरफ्तार भी कर चुकी है। व्यापमं घोटाले में कानपुर का कनेक्शन पहली बार जुलाई 2011 में सामने आया था। साल 2009 में व्यापमं ने अनियमितताओं की जांच के लिए कमिटी बनाई थी। इसके बाद ही कानपुर के मेडिकल छात्रों का नाम सामने आने लगा। व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय के मुताबिक, कमिटी की जांच-पड़ताल के दौरान 145 संदिग्ध सामने आए, जिन्होंने प्री-मेडिकल टेस्ट दिया था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!