ग्वालियर। बिलौआ कस्बे में 2 महीने पहले घर में आई दुल्हन मात्र इसलिये ससुराल छोड़कर मायके चली गई कि उसके ससुराल में दबंग रमेश चन्द्र चौरसिया के घर का गंदा पानी आ रहा था, संतोष यादव ने काफी प्रयास किया प्रशासन से शिकायतें की, लेकिन गंदा पानी रोकने में नाकाम रहे।
घर में गंदा पानी होने से संतोष के दोनों भाई दुकान पर सो जाते हैं। वहीं उनकी बहू घर छोड़कर मायके चली गई। चाय की दुकान चलाने वाले संतोष को प्रशासन से भी मदद नहीं मिली। शिकायतकर्ता का कहना है कि चौरसिया परिवार राजनैतिक रसूख रखता है वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष से भी रिश्तेदारी है। इसलिये उसकी बात नहीं सुनी जाती। बिलौआ के वार्ड नं. 7 में संतोष यादव के घर में दबंगों द्वारा पानी की निकासी बंद कर देने से गंदा पानी भर रहा है। एसडीएम, कोर्ट और सीएमओ को भी आवेदन दिये हैं, लेकिन दबंग भारी हैं पूरा परिवार बिखर रहा है।