नईदिल्ली। रेल यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेल जल्द लेकर आ रही है नई सौगात. एक बिजनेस अखबार के हवाले से मिली खबर के मुताबिक भारतीय रेल रेलवे स्टेशनों पर मात्र 5 रुपये प्रति लीटर रेल नीर की बोतल बेचने की तैयारी कर रही है. रेल यात्रा करने वालों को कम कीमत पर रेल नीर बेचने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) देशभर के 1,200 रेलवे स्टेशनों पर 5,000 वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना बना रही है.
यूरेका और केंट जैसी कंपनियों के लिए मौका
रेलवे के इस कदम से देश में वॉटर वेंडिंग से जुड़ी कंपनियों, मसलन आयोन एक्सचेंज, यूरेका फोर्ब्स और केंट आरओ के लिए बिजनस के नए मौके बनेंगे. इसके साथ ही यात्रियों को भी यात्रा के दौरान सस्ते दरों पर सुरक्षित पेय जल मिलेगा.
21 वेंडरों का पैनल तैयार
आईआरसीटीसी चेयरमैन और डायरेक्टर एके मनोचा ने बिजनेस अखबार को बताया कि सस्ते दर पर पानी मुहैया कराने के लिए 21 वेंडरों का पैनल तैयार किया जा चुका है. यह सभी कंपनियां रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराएंगी. इस योजना के तहत देश के सभी अहम रेलवे स्टेशनों के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर 2-2 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी. इन मशीनों से यात्रियों को मात्रा के मुताबिक 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक खर्च करने पर पेय जल उपलब्ध होगा.
पांच, तीन और एक रुपये में मिलेगा रेल नीर
योजना के मुताबिक जहां 1 लीटर पानी की बोतल 5 रुपये में बेचने की योजना है वहीं आधे लीटर की बोतल को मात्र 3 रुपये में बेचा जाएगा. इसके साथ ही 1-2 रुपये में पानी से भरा सील्ड ग्लास भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
