मप्र ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी परीक्षा की तैयारी ऐसे करें

अभिषेक कांत पाण्डेय। एग्रीकल्चर या इसके समकक्ष ग्रेजुएशन की डिग्री आपके पास है तो मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जरिए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और इसके समकक्ष कई पदों के लिए जॉब अप्लाई कर सकते हैं. फार्म भरने से लेकर तैयारी करने की सारी जानकारी यहां से लीजिए-

परीक्षा पैटर्न
दोनों प्रश्न पत्र दो घंटे और 100-100 अंक के होंगे. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप का होगी.
पहला पेपर हायर सेकेंडरी लेवल का होगा. इन सब्जेक्ट की तैयारी के लिए इंटर लेवल की बुक पढ़ें. इसके साथ सही फैक्ट वाले जनरल नॉलेज की बुक की स्टडी भी करना लाभदायी है. इस पेपर में पूछा जाने वाला सवाल संबंधित विषय से स्नातक लेवल का होगा. जबकि मैकनिकल डिप्लोमा योग्यता वाले पद के लिए पेपर में डिप्लोमा स्तर के सवाल पूछे जाएंगे.

इंटरव्यू
रिटेन पेपर के आधार पर मेरिट में आने वाले कैंडिडेट्स को पद के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन इंटरव्यू और रिटेन पेपर में प्राप्त अंक के आधार पर होगा.

आयु सीमा: 18-40 वर्ष के बीच
कुल पोस्ट: 1519 पद

पद का नाम:
1- ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी: 244 पद
2- कृषि विकास अधिकारी:
198 पद
3- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी: 675 पद
4- भूमि संरक्षण सर्वे के अधिकारी: 320 पद
5- प्रक्ष्ोत्र विस्तार अधिकारी: 69 पद
6- यांत्रिक सहायक: 13 पद

योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि / बागवानी / कृषि अभियांत्रिकी / वानिकी में स्नातक की डिग्री.
आयु सीमा: 1 जनवरी -2015 के आधार पर 18 वर्ष से 40 वर्ष तक.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा का आधार और साक्षात्कार में प्रदर्शन पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलाई
परीक्षा की तारीख: 6 सितंबर -2015 (रविवार)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !