भोपाल। व्हिसिल ब्लोअर आशीष चर्तुवेदी ने खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर इस पूरे मामले पर जानकारी छुपायी और विधानसभा में गलत बयान दिया। चौहान ने विधानसभा में 23 फरवरी 2012 को व्यापमं में मेडिकल की परीक्षा में हुई घोटालेबाजी के जवाब में कहा, छात्रों के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की सत्यता की जांच के लिए अपने राज्य में जांच के बाद सेंट्रल फोरेंसिंक लैब हैदराबाद और चंडीगढ़ भेज दिया गया है।
इस संबंध में जब व्हिसिल ब्लोअर आशीष चर्तुवेदी ने आरटीआई के जरिये 2012 में जानकारी मांगी तो पता चला कि इन दोनों लैब में इस तरह की जांच के लिए कुछ नहीं भेजा गया।
