नई दिल्ली। बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 50 लाख भर्तियां निकाले जाने की योजना बनाई जा रही है। अगर इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार कामयाब रहती है तो काफी हद तक देश से बेरोजगारी को समाप्त करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने राजमार्ग उपकरण पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि सरकार, राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में कम से कम 50 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन करने को प्रतिबद्ध है। इन क्षेत्रों में छह लाख करोड़ रूपये की विशाल परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
