BJP: एक नेता गिरफ्तार, विधायक सहित बाकी सब फरार

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। टीकमगढ जनपद मे पदस्थ रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयराज सिंह के साथ मारपीट के मामले मे फरार चल रहे आरोपियो मे से दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने न्यायलय मे पेश कर दिया। जहां से दोनो को जेल भेज दिया।   इस संबंध मे कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले मे विधायक केके श्रीवास्तव भाजपा नेता अनिल बडकुल तथा विधायक का गनमैन अभी फरार है।

विदित हो कि 20 अगस्त 2014 को जनपद पंचयात कार्यालय मे मुख्यकार्यपालन अधिकारी के कक्ष मे घुसकर विधायक केके श्रीवास्तव सहित उनके सहयोगियो ने मारपीट की थी। सीईओ श्री उदयराज सिंह ने अपने साथ घटित घटना की कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विधायक केके श्रीवास्तव और उनके सहयोगी दीपक श्रीवास्तव, अनिल बडकुल, मनीराम तिवारी तथा विधायक का गनमैन के खिलाफ धारा 145. 148. 294. 506. 365. 353. 332. 347.भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया था इस घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे।

थे आरोपियो की गिरफ्तारी न होने पर सीजेएम न्यायलय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था इसके बाद न्यायलय मे उपस्थित न होन पर संपत्ति कुर्क करने के भी आदेश दिये थे। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस हरकत मे आई आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये। बताय गया है कि गुरूवार को इस मामले मे फरार चल रहे आरोपी दीपक श्रीवास्तव व भजपा नेता मनीराम तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायलय मे पेश कर दिया जहा से दोनो  को जेल भेज दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमएम शर्मा का कहना हे की दोनो आरोपियो को श्रीमान सीजेएम न्यायालय मे पेश किया गया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है। शेष की सघन तलास जारी है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!