भोपाल। भोपाल से गुना एवं ग्वालियर का सड़क संपर्क टूट गया है। पुल पर 7 फिट तक पानी भर गया है। राजगढ़ की दूधी नदी में बाढ़ आने से आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे नंबर 3 एक बार फिर जाम हो गया है।
राजगढ़ जिले में भारी बारिश की वजह से कुशलपुरा डेम के तीन गेट खोल दिए गए। इससे दूधी नदी में बाढ़ आ गई। दूधी नदी आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे स्थित पुल से सात फीट ऊपर बह रही है, जिससे नेशनल हाइवे का ट्रैफिक एक बार फिर रुक गया है। पुल के दोनों और भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
विदिशा अशोकनगर सड़क मार्ग भी बंद
विदिशा में भी जोरदार बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। यहां बेतवा नदी के किनारे स्थित कई मंदिर आधे डूब चुके हैं। विदिशा-अशोकनगर का सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं रायसेन में भी जोरदार बारिश हो रही है। बेतवा नदी के फगनेश्वर पुल के ऊपर से बह रही है, इस कारण देवास-कानपुर नेशनल हाइवे 146 बंद हो गया है। कौड़ी नदी भी उफान पर है। इससे रायसेन का सड़क संपर्क विदिशा, सांची से टूट चुका है। बरेली के पास घोघरा नदी भी पुल से ऊपर बह रही है, इससे कई इलाकों का सड़क संपर्क बरेली से टूट चुका है। राजधानी से होशंगाबाद जाने वाली सड़क पर पुल टूटने के कारण पिछले कई दिनों सड़क जाम है।
