जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर प्रवास के दौरान 9 मई को काला चश्मा पहनकर तथा रंगीन ड्रेस में उनकी अगवानी करने पर विवाद में फंसे बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने पूरे अनुशासित नजर आए। उन्होंने चश्मा नहीं लगाया था।
प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान सिविल सर्विस के अधिकारियों के लिए वीवीआईपी के समक्ष प्रस्तुत होने पर निर्धारित ड्रेस कोड में वे नहीं थे। इस पर राज्य शासन ने नाराजगी जताते हुए उन्हें सचेत किया था। इस वजह से रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन पर एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा नेताओं और अधिकारियों की नजर कलेक्टर पर भी थी।
