शौचालय निर्माण नहीं करवाने पर 5 शिक्षकों पर होगी FIR

झाबुआ। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत स्कूलों में शौचालय निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए जिले के शौचालय विहीन स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने विगत 10 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सब इंजीनियर की एवं कार्य के प्रति लापरवाह सब इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर की। 

जिन शाला प्रबंधन समिति के सचिव शिक्षकों द्वारा राशि आहरण कर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं डीपीसी को कलेक्टर ने निर्देशित किया। काम के प्रति लापरवाह सब इंजीनियर विजय सोलंकी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई के लिए डीपीसी को निर्देशित किया।

इन पर होगी कार्यवाही
शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए सवेसिंह भूरिया गुरूजी भूरिया फलिया वगईबडी रानापुर, अनसिंह कटारा गुरूजी झावलिया पेटलावद, रमेश भूरिया सहायक शिक्षक महुडाखों पेटलावद, मोहनसिंह बारिया सहायक अध्यापक नेवा फलिया वागलावाट रामा एवं भारतसिंह परमार सहायक अध्यापक चुलिया बडी रानापुर को राशि आहरण कर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निलंबित कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कलेक्टर गुप्ता ने डीपीसी को निर्देशित किया। बालुसिंह वाखला संविदा शिक्षक डामरा फ.बुधाशाला रानापुर, कमल निनामा सहायक अध्यापक जसोदा हिरजी रामा, सूरसिंह हटिला सहायक अध्यापक आंगनवाडी फलिया रामा, रामसिंह मोहनिया सहायक अध्यापक माछलिया रामा, माधुरी मेडा प्रधान पाठक सेमलिया बडा झाबुआ, को छत स्तर के उपरांत कार्य बंद होने एवं निर्माण कार्य को अधूरा एवं घटिया स्तर का करवाने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!