भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक और भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सहित प्रदेश के 12 डीईओ बदल दिए गए हैं। राज्य शासन ने बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
परीक्षा नियंत्रक ओएल मंडलोई को संभागीय संयुक्त संचालक इंदौर और डीईओ केपीएस तोमर को राज्य शिक्षा केंद्र भेज दिया गया है। जबकि राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ उप संचालक धर्मेन्द्र शर्मा को डीईओ भोपाल बनाया है। उधर, मॉडल स्कूल टीटीनगर के प्राचार्य रहे एमएल दुबे के तबादले में परिवर्तन किया गया है। उन्हें लोक शिक्षण संचालनालय भेजा गया है। पहले उन्हें महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भेजा था। ऐसे ही कुलदीप सिंह यादव को लोक शिक्षण से संस्कृत संस्थान भेज दिया है। अनिल सिंह गौर को लोक शिक्षण से राज्य शिक्षा केंद्र भेजा गया है।
39 प्राचार्यों का तबादला
स्कूल शिक्षा विभाग ने 39 प्राचार्यों की तबादला सूची जारी कर दी है। इसमें बैरसिया ब्लाक के हाईस्कूल कलारा के प्राचार्य रमाशंकर तिवारी का नाम भी शामिल है। उन्हें रायसेन जिले के छबारा हाईस्कूल का प्राचार्य बनाया गया है। श्री तिवारी कलारा में प्राचार्य रहते हुए राज्य स्काउट एवं गाइड का काम भी संभाल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी का तबादला पिछले साल भी किया गया था, लेकिन वे चंद महीनों में ही वापस लौट आए थे।