अमित शर्मा/झाबुआ। नगर में बीती रात को मेन मार्केट में हुई अजीबो गरीब चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय बाबेल चोराहे स्थित शांतिलाल पोरवाल की फर्म पोरवाल इलेक्ट्रानिक्स पर 13 लाख रूपये की नगदी चोरी की घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः 9 बजे शांतिलाल पोरवाल अपनी दुकान पर आये तो दुकान के दरवाजों पर लगा एक ताला टूटा हुआ था तथा दूसरा ताला लगा हुआ था। दुकान खोल कर जब देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ पडा था। दुकान के दराज में पोरवाल के अनुसार 13 लाख रूपये नगदी रखे हुए थे। चोरों ने वे रूपये चुरा लिये जबकि इसी के पास एक दराज में 3 लाख रूपये रखे थे उसे चोरों ने हाथ तक नही लगाया।
चोरी की खबर लगते ही उनकी दुकान पर पिछले चार साल से काम कर रहे नौकर जो शनिवार को दुकान का अवकाश होने से नही आया था, के ग्राम गोपालपुरा मे जाकर भी तलाश की किंतु कुछ पता नही लग सका। चोरी की घटना की पुलिस को खबर की गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खोजी कुत्ते की मदद से तफ्ताीश भी की।
पोरवाल इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के ठीक सामने ही ओटले पर प्रतिदिन गश्ती पुलिस वालों का मुकाम रहता है तथा ऐसे में कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित दुकान पर लाखों की चोरी होना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खडे करता है।
चोरी प्रकरण में दोपहर में आया नया मोड
इस चोरी के प्रकरण में एक नया मोड तब आया जब शांतिलाल पोरवाल के गायत्री गली स्थित घर पर दोपहर 2 बजे के करीब कोई अज्ञात व्यक्ति एक थैली मे साढे छः लाख रूपये उनके घर के दरवाजे के नकुचे पर टांग कर चला गया जिसे इनके ही परिवार के एक छोटे से बच्चे ने देखा। साढे छः लाख रूपये कौन वापस रख गया इसके बारे में कुछ जानकारी नही है।
इस अजीबो गरीब चोरी को लेकर भी कइ्र्र तरह की चर्चायें नगर में बनी हुई है। दोपहर में शांतिलाल पोरवाल द्वारा पुलिस में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसमें 13 लाख नगदी की चोरी के साथ ही दोपहर में 2 बजे के करीब 6 लाख 18 हजार रुपये वापस घर के दरवाजे पर टांग जाने की बात बताई है।