OLA Cabs ब्लॉक करने के आदेश

नईदिल्ली। दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को एक पत्र जारी कर कहा है कि वे टैक्सी कंपनी उबर, टैक्सी फॉर श्योर व ओला कैब्स की वेबसाइटें बंद (ब्लॉक) कर दें। विभाग ने दिल्ली सरकार के एक आग्रह पर यह कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि दिल्ली में इन कंपनियों की वेबसाइटें बंद करने के लिए नोटिस भेजा गया है। इस बारे में आईएसपी से अनुपालन रिपोर्ट भी जमा कराने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा,  'दिल्ली सरकार से इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आग्रह मिला था। इस प्रतिबंध के बारे में आदेश दो तीन दिन पहले भेजा गया।' आदेश के अनुसार सभी इंटरनेट सेवा लाइसेंस प्रदाताओं से इन वेबसाइटों को तत्काल ब्लॉक करने का निर्देश दिया जाता है।'

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के आग्रह के बाद डीईआईटीवाई में इस मामले पर विचार के लिए एक समिति गठित की गई थी। समिति ने एप को ब्लॉक करने का सुझाव दिया और डीईआईटीवाई ने दूरसंचार विभाग से इस बारे में आदेश जारी करने को कहा। हालांकि इस प्रतिबंध के बावजूद भी लोग इन कंपनियों की सेवाएं ले सकते हैं। वहीं इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश छारिया ने कहा है, 'तकनीकी कारणों के चलते इन वेबसाइटों को ब्लॉक नहीं किया जा सकता। हमने सरकार को इस बारे में प्रस्तुति दी है। यह सामान्य प्रस्तुतिकरण था। हम एचटीटीपीएस साइटों को छोड़कर अन्य साइटों में आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि खुद डीओटी ने तीन चार महीने पहले स्वीकार किया था कि एचटीटीपीएस साइटों को रोकने के तौर तरीकों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की जरूरत है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!