कोरबा। सीबीआई की अलग-अलग टीम ने बुधवार को कोरबा सहित पांच शहरों में एलआईसी अधिकारियों के घर छापामार कार्रवाई की। मामला फर्जी बांड के जरिए विभिन्न शाखाओं से करीब दो करोड़ रुपए की राशि निकालने का है। सीबीआई की टीम ने दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और मनेन्द्रगढ़ में भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों के घर और दफ्तर में दबिश दी। सुबह साढ़े आठ बजे से देर शाम तक टीम की कार्रवाई चली। कोरबा के कटघोरा में एलआईसी के ब्रांच मैनेजर एसएस जसकर के घर और कार्यालय में टीम ने कार्रवाई की।
सीबीआई के अधिकारी कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गए। छापे की सीबीआई अफसरों ने पुष्टि की है। एलआईसी अधिकारी जसकर ने भी छापे की बात स्वीकार की है। रायगढ़ में एलआईसी अधिकारी रंजीत टोप्पो के घर टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और मनेन्द्रगढ़ में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के लिए सीबीआई की 20 से ज्यादा की संख्या वाली पांच टीमें बनाई गई थीं।
जाली बांड का मामला
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एलआईसी के 10 से अधिक अधिकारियों पर फर्जी बांड पेपर तैयार कर लोन के रूप में करीब दो करोड़ रुपए आहरित करने का आरोप है। सीबीआई केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है। कोरबा में जसकर पर धोखाधड़ी कर करीब 40 लाख रुपए निकाले का आरोप है।
फर्जी बांड तैयार करने का आरोपी
रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ सहित पांच स्थानों पर एलआईसी अधिकारियों के घर छापामार कार्रवाई हुई है। इन पर फर्जी बांड पेपर तैयार कर लोन लेने का आरोप है।
आरके दास, डीएसपी, सीबीआई भिलाई शाखा
