भोपाल। बाग सेवनिया के दुष्कृत्य के एक आरोपी युवक की सेंट्रल जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल के अंदर युवक से मारपीट का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बाग सेवनिया का मोहन सिंह नामक युवक को पिछले दिनों अपनी ही एक रिश्तेदार से दुष्कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह अभी जेल में ही था और इस बीच उसे जेल में बीमार होने पर हमीदिया अस्पताल के जेल वार्ड में रखा गया था। वहां उसकी आज मौत हो गई। मोहन सिंह के परिजनों ने अस्पताल में ही काफी हंगामा मचाया और जेलकर्मियों पर आरोप लगाया कि जेल के अंदर उसके साथ मारपीट की गई। इससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
