भोपाल। 'मध्यप्रदेश बताए आखिर ललीतपुर से खजुराहो होते हुए सिंगरौली से सतना तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन प्रोजेक्ट की अड़चने दूर करने में क्या परेशानी है।" यह सवाल पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मप्र के मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा से प्रोएक्टिव गवर्नेंस एंड टाईमली इम्पलीटीमेंशन (प्रगति) कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग में किए।
इस पर मुख्य सचिव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने हमें हाल ही में ललितपुर-झांसी रोड पर से बिजली की हाईटेंशन लाइन हटाने का प्रस्ताव दिया है। हम हर हाल में तीन माह में बिजली की लाइन हटा देंगे। रेल सचिव से भी सीधी बात करेंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि रेल लाइन के लिए मप्र ने एडवांस में 5 हेक्टेयर सरकारी जमीन दे दी है। इसके अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होने पर हम भूमि अधिग्रहण कर दे देंगे।
मोदी ने पन्ना नेशनल पार्क से गुजरने वाली रेल लाइन का सात बार एलाइनमेंट चेंज करने पर रेल मंत्रालय के अफसरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक बार में क्यों नहीं फाइनल करते, जबकि आपको मालूम है कि वन विभाग की क्लीयरेंस में समय लगता है। इस पर रेल मंत्रालय ने पीएम को आश्वासन दिया कि वर्ष 2017 तक ललितपुर से सतना तक काम पूरा कर लिया जाएगा और वर्ष 2019 तक पूरी रेल लाइन का काम हो जाएगा। पीएम ने मप्र में बन रहे चंदेरी हैंडलूम पार्क की प्रोग्रेस पर अप्रसन्न्ता जताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
पीएम ने बिहार में 16 घरों के विस्थापन में अटके रेल ओवर ब्रिज को लेकर बिहार के मुख्य सचिव से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विकास की सोच बनाकर काम करें, काम को दाएं-बाएं करने की आदत छोड़ें। मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से हेल्थ कार्ड वितरित न होने का कारण पूछा। इस पर सचिव ने बताया कि 45 लाख हेल्थ कार्ड सदस्य बनाए जाना है, तीन दिन में बना लिए जाएंगे। इस पर मोदी ने कहा कि एक दिन में 6 करोड़ लोगों को बीमा योजना का लाभ दिया गया है आप 45 लाख लोगों के लिए तीन दिन का समय मांग रहे हैं, तत्काल कार्रवाई करो।
