भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के कोलार में अतिक्रमणकारियों को पट्टे दिए जाएंगे। प्रशासन ने अभियान के तहत अतिक्रमण हटा दिया परंतु जब अतिक्रमणकारियों ने चक्काजाम किया तो उन्हें पट्टे दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे भी राजनीति की रोटियां सेंक आए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे आज कोलार पहुंचे यहां तीन घंटे से जारी चक्काजाम के दौरान कटारे ने भी लोगों की समस्या का समाधान करने की प्रशासन से मांग की। प्रभावित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया।
जानकारी के अनुसार कोलार के गोंदीपुरा महावरिया में बीते दिनों हुई कार्रवाई में प्रशासन ने सात करोड़ की बीस एकड़ जमीन से कब्जा हटाया हैै। जिस पर यहां के लोगों ने कब्जा जमाया था। यहां के रहवासियों ने इसका विरोध करते हुए आज चक्काजाम किया।
कटारे के पहुंचते ही लोगों ने आपबीती भी उन्हें सुनाई, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने लोगों के साथ न्याय करने की बात कही प्रशासन ने इसी स्थान से आधा किलोमीटर दूर बसाने व बीस बाई बीस के पट्टे देने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।
