ग्वालियर। पति की प्रताडऩा से तंग आकर नगर निगम के दरोगा की पत्नी ने आईजी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। आईजी ऑफिस में गुरुवार को आवेदन देकर महिला ने बताया कि पति तेजाब डालकर उसे जान से मारना चाहता है। वह एसपी, सीएसपी, टीआई और थानों के कई चक्कर लगा चुकी है, लेकिन पति की ऊंची पहुंच के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
विरोध करने पीटते हैं
गेडे वाली सड़क निवासी रानी चावडि़या ने बताया उसका पति कमल खरे निवासी माधोगंज नगर निगम में वीट दरोगा है। शादी के कुछ दिनों बाद से ही कमल और उसके परिजन दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा जाता। तंग आकर ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया और मायके रहने लगी। कुछ दिनों पहले कमल ने अपने दोस्त के साथ उसका रास्ता रोका। उसके हाथ में तेजाब की बोतल थी। उसने धमकी दी कि अगर कार्रवाई बंद नहीं की तो तेजाब डालकर जला देगा।
ये है मामला
रानी की शादी 25 अप्रैल 2012 को कमल के साथ हुई थी। उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया। रानी ने बताया कमल शराब और स्मैक का नशा करता है। नशे की लत के कारण उसने दहेज का सारा सामान भी बेच दिया। इसके बाद जब उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा तो उसने महिला थाने में एफआईआर कराई। कुछ दिनों पहले कमल ने भी रानी पर मामला दर्ज कराया।
थाने और अधिकारियों नहीं सुनते व्यथा
मुझे और मेरे परिवार को आए दिन धमकाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों और थाने के चक्कर लगाकर थक चुकी हूं। इसलिए मैंने अब इच्छा मृत्यू की मांग की है।
रानी चावडि़या, पीडि़ता