मुआवजा: इंजीनियर को पेड़ से बांधकर पीटा, नग्न तस्वीरें उतारीं

भोपाल। मप्र के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में मुआवजा विवाद को लेकर यादवों ने एक इंजीनियर को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे नग्न कर एक युवती के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें भी उतारीं। दबंगों ने इंजीनियर के साथी कर्मचारी की भी पिटाई लगाई। यह सबकुछ तब हुआ जब शिवपुरी में केबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे पर थे।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय पर महल कॉलोनी, शिवपुरी में रहने वाले व सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत आनंद(52) पुत्र शोभालाल जैन बैराड़ के अमरौदा में निर्माणाधीन तालाब के काम को देखने के लिए गुरूवार को सुबह गए हुए थे। आनंद के साथ टाईमपीपर सुरेश शर्मा भी मौजूद थे। इसी दौरान अमरौदा-अमरौदी में रहने वाले लाखन सिंह यादव, सेवक, ठाकुर लाल, प्रताप, लवकुश, गिर्राज व लोकभान सहित अज्ञात 8 लोगो ने घेर लिया और इंजीनियर को एक पेड़ से बांधकर लाठियों से करीब दो घंटे तक जमकर मारपीट की।

बाद में आरोपियों ने इंजीनियर को एक दूसरे पेड़ से भी बांधा और फिर मारपीट की साथ ही टाईमपीपर की भी धुनाई कर डाली। इतना ही नही खुद को बचाने और इंजीनियर को बदनाम करने के लिए आरोपियों ने इंजीनियर के साथ कुछ आदिवासी युवतियो को लिटाकर अश्लील फोटो भी मोबाइल से खीचें।

इधर पुलिस को किसी ने घटना की सूचना दी जिस पर से बैराड़ थाने के उनि केपी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वही पुलिस को देखते ही आरोपी मरणासन्न हालत में इंजीनियर को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने तुरंत दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही इंजीनियर की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मारपीट व बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी इस बात से खफा थे कि उनकी जमीन तालाब निर्माण होने के कारण विभाग ने ले ली लेकिन उसका मुआवजा उन्हे कम मिला इसी बात को लेकर आज उन्होने दोनो कर्मचारियों को घेर लिया और इस वारदात को अंजाम दिया।

इनका कहना है
आरोपियों ने कम मुआवजा मिलने को लेकर दोनो कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है। आदिवासी युवतियो के साथ अश्लील फोटो भी खीचें गए है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
केपी शर्मा
उनि थाना बैराड़, शिवपुरी

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!