Awesome | आरोपी के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंची पुलिस

इंदौर। पीएमटी फर्जीवाड़े का आरोपी एक मेडिकल छात्र पुलिस को काफी छका रहा था। मामले की जांच कर रही एसआइटी ने भी नहले पर दहला मारा। उससे शादी की बात की और रिश्ता लेकर पहुंच गई। वह लड़की देखने आया तो अंगूठी के बजाय हाथ में हथकड़ी पड़ गई। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। एएसपी देवेंद्र पाटीदार के मुताबिक ब्रजेश (28) पिता रामाशीष अग्रहरि निवासी मखदूमर (कानपुर) को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की लंबे समय से तलाश थी। टीम ने कई बार दबिश दी, लेकिन हाथ नहीं आ रहा था। कुछ दिनों पूर्व सीएसपी अजय जैन को सूचना मिली आरोपी कानपुर में पीएमटी की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने ब्रजेश के बारे में जानकारी जुटाई। मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट पर खाने आता है। पुलिस पहुंची और संचालक से ब्रजेश के बारे में बात की। उससे कहा कि हम ब्रजेश के रिश्तेदार हैं। उससे बेटी के रिश्ते की बात चल रही है। संचालक ने आरोपी को कॉल किया।

उसने एसआई से बात की। दोनों में दहेज को लेकर भी बात हुई। शादी में मोटी रकम मिलने की बात सुनते ही ब्रजेश झांसे में आ गया। उसने एसआई से कहा मेरे पास गाड़ी नहीं है। कुछ देर में आता हूं। एसआई ने कहा कि तुम रिश्तेदार हो। मैं अपनी गाड़ी भेज रहा हूं। उससे आ जाओ। जैसी ही आरोपी लड़की देखने पहुंचा, पुलिस ने पकड़ लिया।

रेकेटियर भी पकड़ाया
एएसपी के मुताबिक पुलिस ने आशीष उत्तम को भी जबलपुर से गिरफ्तार किया है। उसने फर्जी छात्र रवींद्र दुलावत के स्थान पर परीक्षा दी थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!