बालाघाट में धमाका: 3 मौत, 200 मीटर दूर मिली लाश | Balaghat News

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिला मुख्यालय बालाघाट से लगभग 50 किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय किरनापूर में किरनाई मंदिर काटाबाडी क्षेत्र में अभिषेक सुनेरी के घर में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टी के गोदाम में रखे बारूद में हुये विस्फोट के कारण धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई वही फैक्टी संचालक अभिषेक तथा एक मजदूर को गभीर हालत में नागपूर रिफर कर दिया है।


धमाको की आवाज लगभग 1 किलोमीटर तक सुनी गई। फैक्टी के आसपास के लगभग 15 आवासीय मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। फैक्टी के समीप निवासरत लगभग 25 से 30 लोग नियमित रूप से इस फैक्टी में काम करने आते थे। प्रशासनिक सूत्र के अनुसार मौत का आकडा बढ़ने से इनकार नही किया जा सकता।

देर रात तक फैक्टी से धमाके होने के कारण पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी को भी फैक्टी के पास नही जाने दिया तथा किरनाई मंदिर के पास मकानों को खाली करवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर व्ही किरण गोपाल, पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम लांजी सोमेश मिश्रा, एडीशनल एसपी नीरज सोनी, किरनापुर और लांजी थाने का पुलिसबल तथा बालाघाट से दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंच चुके थे।

बारूद फैक्टी में हुआ धमाका इतना भीषण था की फैक्टी के अंदर काम कर रहे एक मजदूर का शव 30-40 फीट ऊँचे पेड पर जाकर लटक गया एक अन्य मजदूर की लाश फैक्टी से 100 मीटर दूर मिली एक अन्य मृतक मजदूर 200 मीटर दूर पडा दिखाई दिया।

धमाके की आवाज सुनाकर लोग अपनी जान बचाने के लिये भागदौड करने लगे इस भाग दौड में कई लोग घायल हो गये और कुछ एक को चोटे भी आई।

कलेक्टर व्ही किरण गोपाल ने अवगत कराया कि देर रात तक फैक्टी मे धमाके होते रहे धमाके बंद होने के बाद ही फैक्टी का मलबा हटाया जायेगा। फैक्टी के भीतर कितने मजदूर काम कर रहे थे इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है उन्होने यह भी अवगत कराया की झूलस जाने के कारण शवों की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई होगी तो डीएनए जांच कराई जायेगी।

कलेक्टर ने यह भी अवगत कराया कि अभिषेक सुनेरी को किरनापुर पंचायत से 1 किलोमीटर दूर बारूद एवं फटाका निर्माण के लिये लाइसेस दिया गया था लेकिन अभिषेक द्वारा अवैध रूप से घर पर ही फैक्टी संचालित की गई थी।

जिन लोगों के मकान छतिग्रस्त हुये है उनका सर्वे कराकर नियमानुसार सहायता दि जायेगी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार किरनापुर और नारायणटोला के लोग रोजाना फैक्टी में  आते थे जिनकी संख्या 20 से 25 बताई जा रही है।

यह भी जानकारी की मिली है कि 12 जनवरी 2004 को इसी स्थान पर बारूद मे आग लग जाने से 3 लोगों के घायल होने एवं आसपास के 3 मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे इसके बावजूद अभिषेक द्वारा अवैघ रूप से फटाका फैक्टी चलाई जा रही थी लेकिन प्रशासन ने कोई कडी कार्यवाही नही की।

गोदाम में रखी बारूद में शाम 4 बजे के पश्चात धमाके शुरू हुये जो रात 8 से 8.30 बजे तक जारी थे जिसके कारण लोग दहशत मे लोग आ गये थे वही धमाके की वजह से राहत हो बचाव नही कर पाया।

यह जांच का विषय है कि अभिषेक सुनेरी को पटाखा निर्माण के लिये कितने बारूद और विस्फोटक संग्रह करने की अनुमति थी कितनी मात्रा में विस्फोटक रखा जाना था विस्फोट कहां से लाया जाता था कब आता था इस बात की जानकारी प्रशासन को दी जा रही थी या नही।
यह उल्लेखनीय है की घटनास्थल नक्सली प्रभावित इलाके में जाना जाता था इस क्षेत्र में नक्सलियों की आमदरफत बनी रही है उन्होने इसी गांव में पूर्व मंत्री लिखीराम कावरे की हत्या कर दी थी।

अभिषेक सुनेरी के जिस घर में बारूद की अवैध फैक्टी चलाई जा रही थी उसके समीप ही 400 मीटर दूरी पर बारूद का गोदाम बनाया गया था जिसके आसपास बसी बस्ती में लगभग 1000 लोग निवासरत है जिसके कारण कभी भी बडा हादसा घटित हो सकता है इन्ही विसंगतियों के चलते यहां हुये धमाको की चिंगारी बारूद गोदाम तक पहुंच जाती तो तबाही का मंजर दिखाई देता सावधानी के तौर पर गोदाम में रखे बारूद को गीला कर किसी भीषण हादसे को टाल को दिया गया।

पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी ने बताया की आसपास के क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है सुरक्षा और बचाव कार्य के लिये सुरक्षाबल और पुलिसबल मौके पर मौजूद रहेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!