
भोपाल। Facebook ने एक लड़की के सपनों को साकार कर दिया। वो एक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल कर रही थी, कि तभी उसके एक दोस्त ने उसकी पिक फेसबुक पर अपलोड कर दी। बस फिर क्या था पहले स्टार वीक और स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए शूट मिला। उसके बाद साउथ की फिल्म और फिर बॉलीवुड में एंट्री मिल गई। इस लड़की का नाम है खुशी मुखर्जी। भोपाल में सत्ता परिवर्तन फिल्म की शूटिंग कर रहीं खुशी मुखर्जी ने सिटी भास्कर से शेयर की अपनी एक्टिंग जर्नी।
खुशी ने बताया कि मेरे पापा कनाडियन मूल के और मम्मी इंडिया की हैं। मेरा जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उसके बाद मैं कनाडा शिफ्ट हो गई। सेवंथ क्लास तक अपनी स्टडीज़ वहीं की। बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन पापा इसके खिलाफ थे। अपने ड्रीम को फुलफिल करने मैं मुंबई आ गई। हिंदी नहीं आती थी। मैंने मुंबई में दो साल हिंदी और मराठी भाषा सीखी। उसी दौरान फेसबुक पर अपनी एक पिक्चर अपलोड की और उस पिक्चर ने मुझे स्टार वीक और स्टार डस्ट का कवर शूट दिलाया।
उस कवर पिक्चर की वजह से ही तमिल फिल्म अंजल तोरई मिली। इसके बाद तेलुगु फिल्म डोंगा प्रेमा भी की। साउथ में सबसे बड़ा ब्रेक वहां के पॉपुलर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म हार्ट अटैक ने दिलाया। उस फिल्म में प्रकाश राज, एजाज खान और अदा शर्मा भी प्रमुख किरदार में थे। वह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। इसके बाद काफी ऑफर मिलने लगे।