दमोह। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ ओ.पी.गौतम आज सुबह अपने निवास पर एक स्वास्थ्य कर्मी से दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाॅथों पकड़े गये।
स्वास्थ्य कर्मी लीलाधर अहिरवार नोहटा में सेक्टर सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था। कुछ दिन पहले डाॅ गौतम ने उसे कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया था। जिसकी बहाली के लिये डाॅ गौतम ने उससे बीस हजार की माॅग की थी। लीलाधर ने बताया कि उसने 10 हजार रूपये डाॅ गौतम को दे दिये थे बाकी राशि की व्यवस्था उसके पास नहीं थी। लेकिन डाॅ गौतम बगैर पैसे लिये बहाल करने तैयार ही नहीं थे।
परेशान होकर उसने लोकायुक्त सागर को लिखित में शिकायत की जिसके आधार पर लोकायुक्त टीम ने आज सुबह सुनियोजित तरीके से डाॅ ओ.पी गौतम को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाॅथों पकड़ लिया। समाचार लिखे जाने तक डाॅ गौतम के सरकारी आवास पर कार्यवाही चल रही है।
