मेरठ। यूपी में महिलाएं अब डायग्नोस्टिक सेंटरों में भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। ताजा मामला मेरठ जिले का है। यहां गढ़ रोड स्थित हीरा लाल डायग्नोस्टिक सेंटर में गुरुवार रात एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के दौरान कर्मचारी ने महिला के साथ रेप किया। आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।
शुक्रवार को पीड़िता ने थाना मेडिकल पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। जांच-पड़ताल के बाद आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
थाना मेडिकल पुलिस के अनुसार, महिला (30) मूल रूप से बड़ौत की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि वह करीब 10 दिन से मेरठ में अपनी मौसी के यहां रहकर अपना इलाज करा रही है। आठ अप्रैल को वह मेडिकल अस्पताल गई थी, वहां उसे पथरी बताते हुए टेस्ट कराने के लिए कहा गया था। गुरुवार को करीब नौ बजे वह अल्ट्रासाउंड कराने हीरा लाल डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। उस वक्त वहां कर्मचारी आदिल निवासी मीरापुर, बिजनौर मौजूद था। महिला का आरोप है कि पहले आदिल ने उसका एक्सरे किया और उसके बाद अल्ट्रासाउंड करने के लिए अंदर के रूम में ले गया।
टेस्ट के बहाने उतरवाए कपड़े
महिला का कहना है कि आदिल ने अल्ट्रासाउंड के लिए कपड़े उतारने के लिए कहा। जब उसने कपड़े उतारने का विरोध किया, तो आदिल ने यह कहकर उसे चुप कर दिया कि अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कपड़े उतराना जरूरी है। उसने कपड़े उतारे, तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ रेप किया। रात में घर जाकर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी। शुक्रवार की सुबह मौसी के साथ पीड़िता थाना मेडिकल पहुंची। थाना मेडिकल पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
