भोपाल। बिजली अनुकंपा संघर्ष दल 19 दिन का पैदल सफर करके अंतत: राजधानी के नजदीक पहुंच ही गया। अनुकंपा नियुक्ति के लिए रहम की दरकार लिए यह संघर्ष दल 14 को सीएम हाउस पहुंचेगा। संडे की रात मडीदीप से 3 किलोमीटर पहले स्थित राधाकृष्ण के मंदिर में कीर्तन कर अपनी मुराद मांगेगा।
बिजली अनुकंपा संघर्ष दल के पैदल मार्च का 19वां दिन है। लगभग दो साल (759 दिनों) से धरने पर बैठे आंदोलनकारी अब जबलपुर शक्ति भवन से भोपाल मुख्यमंत्री निवास की ओर पैदल ही कूच कर गए हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलकर वे अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग करेंगे। पैदल मार्च करते हुए सेकडों की तादाद में अनुकंपा आश्रित लोग व महिलाएँ बच्चे अब्दुल्लागंज से होते हुए मंडीदीप से 3 किलोमीटर आगे राधा कृष्ण के मंदिर मेँ रुके। 14 अप्रैल 2015 भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे|
आज रविवार को आंदोलनकारियों का पैदल मार्च निकला जो दोपहर 3 बजे नारेबाजी करते हुए भोपाल की ओर रवाना हुए। इनकी मांग है कि बिजली कंपनी में सरकार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति बंद कर दी गई है विद्युत सेवा के दौरान मृत आश्रितों के परिजनों को सरकार द्वारा नियुक्ति देनी चाहिए। जबलपुर शक्ति भवन के वेरियल पर 13 मार्च 2013 से धरना पर बैठे आश्रित अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के बैनर तले 759 दिनो से लगातार आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
रैली मेँ शामिल होने की अपील अशगर खान (सयोजक) सचिन कुमार नामदेव, विकी गुर्जर, कीर्ति सैनी, राधा ठाकुर, मधु श्रीवास, नरेंद्र गोर, दुर्गेश ठाकुर, जुगल कुमार विश्वकर्मा, जय कुमार यादव, हेमराज यादव, सचिन दुबे, राजकुमार ,बबलू दुबे, विकी प्रजापति आदि ने की है।
