मंत्रीजी ने बताया राज: उनकी पत्नि के साथ छेड़छाड़ क्यों नहीं होती

नई दिल्ली। पत्नी द्वारा रेप मामले पर दिए विवादस्पद बयान के बाद गोवा के मंत्री दीपक धवलीकर ने उनका बचाव करते-करते खुद ही विवादित बयान दे डाला। गत मंगलवार को धवलीकर ने कहा कि उनकी पत्नी आजतक छेड़खानी का शिकार नहीं हुई क्योंकि वो साड़ी पहनती हैं।

धवलीकर ने कहा कि मेरी पत्नी ने ताउम्र साड़ी पहनी और माथे पर कुमकुम लगाया, उनके साथ कभी भी छेड़खानी की घटना नहीं घटी, बस यही बात वह उस दिन लोगों को समझा रही थीं। उन्होंने कहा कि पहले रेप की वारदात कम हुआ करती थीं क्योंकि महिलाएं हिन्दू धर्म के नियम कायदों का पालन करती थीं, अब वेस्टर्न लाइफस्टाइल के चलते ऐसे मामले बढ़ गए हैं।

गौरतलब है कि गोवा सरकार में कारखाना और बॉयलर मंत्री दीपक धवलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक हैं। राज्य में एमजीपी भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा है। गत रविवार को हिन्दू जनजागृति समिति के एक कार्यक्रम में धवलीकर की पत्नी लता धवलीकर ने कहा था कि रेप केस में बढ़ौत्तरी का सबसे बड़ा कारण ये है कि महिलाओं ने पश्चिमी सभ्यता अपना ली है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!