भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बेंक कर्मियों के लिये दीपावली के दूसरे दिन अवकाश घोषित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज स्टेट बेंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन की तृतीय त्रि-वार्षिक सामान्य सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेंक हितग्राहीमूलक योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के लिये वर्ष समाप्त होने का इंतजार नहीं करें। बेंकों को आगामी 30 सितंबर तक लक्ष्यों के अनुरूप प्रकरण शासकीय विभागों द्वारा भेज दिये जायेंगे। प्रदेश में ग्रामीण कारीगरों और युवा उद्यमियों के लिये राज्य सरकार द्वारा योजना बनायी गयी है। बेंक इन योजनाओं में आगे आकर सहयोग करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिये फसल बीमा योजना बनायेगी। इसमें प्राकृतिक आपदा, उत्पादन घटने और उपज की कीमतें गिरने पर होने वाले नुकसान की भरपाई होगी। उन्होंने इस योजना के संबंध में सुझाव मांगे। स्टेट बेंक ऑफ इंडिया हमारे देश का गौरव है। बेंककर्मियों की जिम्मेदारी है कि इसी साख को बनाये रखें। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सी.जे.एम. श्री रितिन घोष तथा यूनियन के पदाधिकारी श्री एम.व्ही. मुरली, श्री संजीव बंदलीस, श्री अरूण भगोलीवाल भी मौजूद थे।
