ग्वालियर। संडे को केरला एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में कुछ मनचले एक महिला को छेड़ते रहे लेकिन ट्रेन में ना तो कोई पुलिस सहायता थी और ना ही यात्रियों ने कोई मदद की। परेशान महिला ने स्टेशन पर अपने पति को बुलाया, लेकिन इससे पहले कि बदमाशों को पकड़ पाते हैं, वो भाग गए।
ग्वालियर की रहने वालीं नंदिता (परिवर्तित नाम) अपने ससुर के साथ दिल्ली से ग्वालियर केरला एक्सप्रेस से आ रही थीं। ट्रेन जब मथुरा पहुंची तो जनरल कोच में कुछ मनचले चढ़ गए। ट्रेन के चलने के बाद इन्होंने महिला यात्री पर फब्तियां कसना शुरू कर दी। महिला यात्री ने ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद भी ये लोग नहीं माने और अश्लील इशारे भी करने लगे। महिला यात्री ने ससुर को यह बात बताई, लेकिन संख्या में युवक अधिक होने की वजह से वे कुछ नहीं बोल सके। महिला ने कोच में आरपीएफ स्टाफ को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई मौजूद नहीं था।
इसके बाद महिला ने ट्रेन में से ही अपने पति को फोन लगाया। महिला का पति और देवर स्टेशन पर आए। यहां रेलवे स्टाफ की मदद से जीआरपी को सूचना पहुंचाई। ट्रेन के आने पर जीआरपी भी वहां पहुंच गई, लेकिन महिला को छेड़ रहे युवक ट्रेन धीमी होने पर ही ट्रेन से भाग निकले।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आधी रात को ट्रेन का इंतजार कर रही दिल्ली की युवती के साथ नशेड़ियों ने स्टेशन पर छेड़छाड़ की थी
इससे पहले प्लेटफॉर्म-1 पर चार युवक दो घण्टे तक युवती को छेड़ते रहे थे। इन युवकों को जीआरपी ने पकड़ लिया था
अगर मुसीबत में हो तो यहां करें शिकायतः
182- सुरक्षा हेल्पलाइर(रेलवे)
9794838514- असिस्टेंट कमांडेंट(आरपीएफ)
9752448712- इंस्पेक्टर(आरपीएफ)
7049149326-इंस्पेक्टर(जीआरपी)