संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा करानी है तो शिक्षामंत्री के बंगले चलो

भोपाल। परीक्षाएं पूरी हुईं, मूल्यांकन चल रहा है। रिजल्ट आने वाला है और फिर नया सत्र शुरू हो जाएगा। संविदा शाला शिक्षक की भर्ती ना 2014 में हुई थी, ना 2015 में होगी। सरकार पता नहीं किसका इंतजार कर रही है। इधर भर्ती की तैयारियां कर चुके अभ्यर्थी आंदोलन हो उठे हैं। अपील की गई है कि 28 अप्रैल को शिक्षामंत्री के बंगले पर पहुंचकर उन्हें वादा याद दिलाया जाएगा और यदि याद नहीं आया तो आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। पढ़िए यह खुलाखत जो भोपाल समाचार डॉट कॉम को प्राप्त हुआ।

महोदय,
समस्त भाइयो! संविदा शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार लापरवाह रवैया अपना रही है, 2014 के शीतकालीन विधान सभा सत्र में सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार अभ्यार्थी एवं प्रदेश की लाचार पंगु शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये आश्वसन दिया था कि प्रदेश में 40000 हजार पदों पर संविदा शिक्षक भर्ती 2014 में पूरी कर ली जायेगी पर उन पदों पर भर्ती आज तक प्रारम्भ नहीं हो पाई हैं और ना ही उसको करने की सरकार की मंशा है। विज्ञापन जारी नहीं किया गया जबकि नियोजन की कार्यावाही डाल दी गई हैं। क्योंकि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को प्रदेश के बेरोजगार युवाओ से कोई लेना देना नहीं हैं। क्योकि अगले चुनाव को काफी देर हैं यदि हम सभी अभ्यार्थी हाथ पे हाथ रखे बैठे रहे तो भर्ती 2017 तक हो पायेगी भर्ती जितनी लेट होती जायेगी। अपना कम्पटीशन उतना अधिक बढ़ता जायेगा। अभी हाल में मीडिया नें सविंदा शिक्षा भर्ती को लेकर अखबारों मेें ही स्टेंटमेंट सरकार की तरफ से दिया है। भर्ती नंबम्बर 2015 में स्र्टाट होगीं जबकि सभी विभागों की भर्ती समय से हो रही हैं।

संविदा शिक्षा भर्ती समय से न होने का कारण साफ यह है कि सबसे बढ़ी भर्ती तब ही होगी जब चुनाव नजदीक आएगें उसमें उनका वोट बेलेन्स बढ़ेगा। अब चाहे युवा बेराजगार हो या ओवरऐज हो या फाँसी पर लटकें सरकार को कोई वस्ता नहीं। नवीन शिक्षा सत्र जून 2015 से प्रारम्भ हो जाएगा और शिक्षा के अधिकार के तहत मप्र में शिक्षकों की कमी की कमी रहेेंगी।

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी व श्री पारस जैन शिक्षा मंत्री को विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित कर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करें।

अतः म.प्र. के सभी पात्र अभ्यार्थी से अनुरोध हें कि वे सविंदा शाला शिक्षक भर्ती जल्दी कराने के लिये हमें भोपाल में आंदोलन करने व सरकार को शिक्षकों की भर्ती का बादा याद दिलाने चलना पड़ेगा। अतः इस संबंध में दिनाँक 28.04.2015 मंगलवार को सभी पात्र अभ्यार्थी सुबह 10 बजें 4 इमली भोपाल, श्री पारस जैन शिक्षा मंत्री के बंगले पर पहुचें।


संपर्क सूत्रः-
1. जयप्रकाश दुवे :-
2. फिरोज खाँन  :-
3. रामेश्वर रजक :-
4. बलवीर       :- 9039065102
5. राजेन्द्र शर्मा   :-9617394964
6. मनोज शर्मा   :-7415163782
7. रघुवीर       :-9993951425
8. मुड़िया खेरा   :-7089072678
9. दीपक बार्चे    :-9179531455
10. ममता भोपाल   :-7581882242
11. महेश प्रजापति  :-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !