फ्लाप हो गया अत्योंदय मेला: एक भी ग्रामीण नहीं पहुंचा

खाली पड़ा रहा पंडाल, एक भी किसान नहीं आया

पथरिया। आज पथरिया में लगे अत्योंदय मेले में अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधिओं के अलावा जनता नाम मात्र के लिये रही। कारण जो भी हो। कार्यक्रम की शुरूवात सुबह 10.30 बजे थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लखन पटैल रहें जो स्वंय दोपहर 1 बजे मेला पहुंचे। मेला का प्रचार प्रसार नही हुआ या फिर जनता स्वंय अब जानने लगी कि ऐसे मेलों में आना व योजनाओं का प्रचार मात्र दिखावा है।

कई ग्राम के लोगों को तो यह मालूम नही कि अत्योंदय मेला का आयोजन पथरिया में है। जबकि जनपद पंचायतों के समस्त सचिवों को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई थी। फिर भी ग्राम में प्रचार प्रसार ना होने के कारण जनता मेला में नही आई।

मौजूद सरकारी कर्मचारियों को भाषण सुना गए विधायक महोदय

मेला में अगर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मेला में नही पहुंचती तो मेला में भीड़ भी नही दिखती। अधिक संख्या महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों की रही। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक लखन पटैल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामबाई सिंह, जिला सदस्य चन्द्रवती अठया, जमना जैन, कैलाश चैरसिया, गौरव पटैल, सासंद प्रतिनिधि देवीसिंह नंदरई, सुकई पटैल, सुनील दुबे, चिंतामन पटैल पार्षद, प्रीतम पटैल, अनुविभागीय अधिकारी एन.एल. सामरथ, तहसीलदार ओ.पी.शर्मा, बीआरसी धर्मेन्द्र चैबे, परियोजना अधिकारी हरेश नाहर, शुचि जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बचाई लाज, लेकिन यूनिफार्म में थीं सो पहचान ली गईं

वही जब इस संबध में पूछा तो उनका कहना था कि शादी व अत्यधिक गर्मी होने के कारण जनता नही आई है।
एन.एल.सामरथ
अनुविभागीय अधिकारी पथरिया

वही मुख्यकार्यपालन अधिकारी का कहना है कि मेला में पर्याप्त भीड़ रही।
शुचि जैन
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया

मेंला में नगर परिषद अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, की अनुपस्थिति रही।
भीड़ वाली फोटो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !