अध्यापक 27 अप्रैल को सौंपेंगे ज्ञापन

राजगढ़। दिनांक 27 अप्रेल 2015 को प्रांतीय आवहान पर म0प्र0 शासकीय अध्यापक संगठन जिला ईकाई राजगढ़ के नेतृत्व मे जिले के अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय राजगढ़ को ज्ञापन सौपा जावेगा। 

संगठन के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह राणावत ने बताया कि शासन द्वारा अध्यापको की लगातार उपेक्षा की जा रही है आर्थिक एवं अनार्थिक किसी भी मांग पर ध्यान नही दिया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अध्यापकों की बहुप्रतीक्षित मांग स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति की विधानसभा चुनाव के पूर्व 12 जनवरी 2013 को सार्वजनिक रूप से मीडिया के माध्यम सेे मुख्यमंत्री निवास से घोषणा की गई थी परन्तु दो वर्ष बीत जाने के उपरांत भी पुरूष अध्यापको के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति लागू नही की गई है। इससे अध्यापको को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसी प्रकार वेतन विंसगती मे अभी तक कोई सुधार नही किया गया है। साथ ही शिक्षा का निजीकरण , अनुकंपा नियुक्ति मे विसंगतियां, शिक्षा विभाग मे संविलियन प्रक्रिया मे विलंब , एईओ नियुक्ति मे विलंब एवं वरिष्ठ अध्यापको की पदोन्नति का प्रावधान नही किया जाना इन सब कारणो से अध्यापको मे असंतोष व्याप्त है। इसको देखते हुए शासकीय अध्यापक संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है इसी के तहत् आंदोलन के प्रथम चरण मे 27 अप्रेल 2015 को प्रदेष के 51 जिला मुख्यालयो पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम मांगो का ज्ञापन सौपा जावेगा। राजगढ़ जिले के सभी अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक 27 अप्रेल 2015 सोमवार को दोपहर 3 बजे मंगल भवन ब्यावरा नाका राजगढ़ पर एकत्रित होगे जहां से रैली के रूप मे कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपेगे। संगठन द्वारा रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक अध्यापको से शामिल होने की अपील की गई है अपील करने वालो मे भगवान सिंह राणावत, भरत गोयल, मुकेष शर्मा, कमल सिंह चैहान दिनेष शाक्यवार, रामबाबू शर्मा, नितिज्ञ शर्मा, धमेन्द्र दुबे, मनोहर चैरसिया, प्रमेाद उपाध्याय, बल्लभ मालवीय , बृजेष बाथम, अरविंद साहू, गजेन्द्र बैस, मांगीलाल चैहान, कालूसिह मझवार, मनोज शर्मा, अमर सिह वर्मा, कुमेर सिंह लोदी, कौषल शर्मा, आदि शामिल है।  

रामबाबू शर्मा 
प्रांतीय सहसचिव
मोबा. 9301670224

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !