आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट घेरा

0
रतलाम। जिलें की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों के निराकरण को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले काटूज नगर स्थित महिला बाल विकास विभाग से रैली निकाली गई, जो कि शहर के अनेक मार्गों से होती हुई कलेक्टोरेट पहुंची। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम सुनील झा को सौंपा गया। इस प्रदर्शन को भारतीय मजदूर संघ व कर्मचारी संघ ने भी समर्थन दिया।

ज्ञापन देने के दौरान कई कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं कलेक्टर को ही ज्ञापन देने पर अड़ गई। उनका कहना था कि हर बार एसडीएम ज्ञापन लेते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती है। बाद में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएल पासी को बुलवाकर उन्हें भी ज्ञापन दिया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष निरंजना परासिया, उपाध्यक्ष गीता शर्मा, सचिव हंसा व्यास, तहसील अध्यक्ष सरोज शाह, हेमलता शर्मा, साधना शर्मा, हेमलता पहाड़िया सहित जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं, मजदूर संघ व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

आंखों से छलके आंसू
ज्ञापन के दौरान बाजनखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र से आई कार्यकर्ता कोमल परमार रो पड़ी। कार्यकर्ता का कहना था कि समस्याएं बहुत हैं लेकिन कोई सुनता नहीं। उसके बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी पासी ने मदद का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शीघ्र ही मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

  • ये हैं मांगें
  • कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पृथक किया जा रहा है इसे रोका जाए। जिन्हें पृथक किया गया है, उन्हें वापस लिया जाए।
  • कार्यकर्ताओं से अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। इस पर रोक लगाई जाए।
  • निम्न मानदेय सेविका को सम्मान संबोधित किया जाए।
  • प्रोत्साहन राशि का भुगतान माह दिसंबर 2014 तक नहीं दिया गया है। इस राशि को तुरंत भुगतान किया जाए।
  • समय पर भवन किराया जारी किया जाए।
  • जनगणना की राशि का भुगतान की जाएं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!