केजरीवाल का गालियों वाला टेप लीक

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कथित आवाज वाला एक ऑडियो टेप सामने आया है। न्यूज चैनल 'जी न्यूज' में दिखाए गए इस टेप में केजरीवाल प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव खेमे के दो नेताओं प्रफेसर आनंद कुमार और अजित झा लोगों के लिए कमीना और कमीनपंथी जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं वह प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की ओर इशारा करते हुए कह रहे हैं कि दोनों यदि किसी और पार्टी में होते तो उन्हें पीछे लात मारकर बाहर निकाल दिया गया होता।

यह ऑडियो टेप केजरीवाल और बनारस में आप के कार्यकर्ता उमेश कुमार सिंह का बताया जा रहा है। टेप में उमेश कुमार सिंह केजरीवाल से कह रहे हैं कि अगर वह पार्टी के अंदर की कलह को सुलझा लेते हैं तो वह मोदी से बड़े नेता बन सकते हैं। इस बातचीत के दौरान केजरीवाल बुरी तरह भड़क जाते हैं और अपनी अलग पार्टी बनाने की बात तक कह डालते हैं।

टेप में केजरीवाल कह रहे हैं, 'आप योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ मिलकर काम कीजिए। आपको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाए हैं। मैं इस लड़ाई-झगड़े के लिए नहीं आया था। अगर जरूरत पड़ी तो आम आदमी पार्टी छोड़कर अलग पार्टी बनाने की सोच रहा हूं। आप लोग संभालिए आम आदमी पार्टी को। बहुत अच्छी टीम है। प्रोफेसर आनंद कुमार... पिछले चार दिन में प्रोफेसर आनंद कुमार और अजित झा ने जो कमीनपंथी की है। मतलब इतना कमीना... उन्होंने कहा आरटीआई लागू करो, हमने कहा ठीक है हम तैयार हैं। कार्यकर्ताओं की सहभागिता, हमने सारी बातें उनकी मान लीं। अब कल वे कहते हैं, ये तो हम बार्गेंनिंग कर रहे थे।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!