पढ़िए भोपाल के 15 नए लोकल ट्रांसपोर्ट रूट, मैरिज और आपे चलेंगी

0
भोपाल। राजधानी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए आने-जाने के लिए नए 15 रूट प्रस्तावित किए गए हैं। इन रूट पर मैजिक और आपे चलाए जाएंगे। नए रूट में अधिकतर उन क्षेत्रों को शामिल किया है, जहां अभी परिवहन की सुविधा नहीं है।

ये रहे 15 नए रूट
रूट-1 एलएनसीटी से रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1- बाया पटेल नगर, बायपास तिराहा, टनाटन ढाबा, नरेला शंकरी, मिनाल, सीपेट, चांदबड़, एक नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म

रूट-2 जेके रोड से एलएनसीटी- बाया मिनाल, नरेला शंकरी, रिलायंस स्टोर, टनाटन ढाबा, अयोध्या बायपास, पटेल नगर, एलएनसीटी कॉलेज

रूट-3 - बैरागढ़ से कल्पना नगर- बाया कैलाश नगर, गांधीनगर चोराहा, सेंट्रल जेल, करोद, भोपाल मेमोरियल अस्पताल, पीपुल्स, भानपुर, अयोध्या नगर, अयोध्या बायपास, रत्नागिरी, रजत नगर, कल्पना नगर

रूट-4 खजूरी कलां से गांधीनगर- बाया नया बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी चौराहा, अयोध्या बायपास, मिनाल, भानपुर, भोपाल मेमोरियल अस्पताल, करौंद, गांधी नगर

रूट-5 बिशनखेडी से नेहरू नगर- बाया गोरेगांव, सूरज नगर, भदभदा चौराहा, सैर-सपाटा, आकृति गार्डन, नेहरू नगर

रूट-6- गांधीनगर से एलएनसीटी- बाया नई जेल, करोद, भोपाल मेमोरियल, भानपुर ब्रिज, सेमरा गांव, अयोध्या नगर, बायपास चौराहा, आनंद नगर, पटेल नगर, एलएनसीटी कॉलेज

रूट-7 भोपाल मेमोरियल अस्पताल से कस्तूरबा अस्पताल- बाया पीपुल्स, मिनाल गेट, अयोध्या नगर, वृंदावन नगर, नई सब्जी मंडी, बायपास तिराहा, आनंद नगर, एलएलसीटी, खजूरी कलां, एसओएस बालग्राम, इलाहाबाद बैंक, मस्जिद, गुलाब उद्यान, विजय मार्केट, कस्तूरबा अस्पताल

रूट-8 हबीबगंज रेलवे स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर- बाया कस्तूरबा अस्पताल, महात्मा गांधी चौराहा, इलाहाबाद बैंक, एसओएस बालग्राम, खजूरी कलां, ट्रांसपोर्ट नगर

रूट-9 - महात्मा गांधी चौराहा से बीडीए कॉलोनी- बाया चर्च, प्रगति नगर, आधारशिला, बीडीए कॉलोनी, वेदवती कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी

रूट-10 जेके रोड से कल्पना नगर-- बाया भरत नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी, सिद्घार्थ नगर, राजीव नगर, कल्पना नगर

रूट-11 पिपलानी से मिनाल जोड़- बाया सुशील कॉम्प्लेक्स, अस्सी फीट रोड, निजामुद्दीन, नरेला शंकरी जोड़, मिनाल जोड़

रूट-12 एलएनसीटी से सिगनेचर सिटी- बाया ओरियंटल, नया बायपास, आनंद नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, कस्तूरबा अस्पताल, दूध डेरी, हबीबगंज नाका, शक्ति नगर, साकेत नगर, बरखेड़ा पठनी, अरविंद विहार, बाग मुगालिया, कटारा हिल्स, संत आशाराम नगर, स्प्रिंग वैली, सेंट फ्रांसिस स्कूल, सिगनेचर सिटी

रूट-13- एलएनसीटी से नया बायपास जोड़- बाया ओरियंटल, नया बायपास, आनंद नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, बर ोड़ा, कस्तूरबा अस्पताल, रेलवे कॉलोनी, शक्ति नगर, साकेत नगर, बरखेड़ा पठनी, अरविंद विहार, बाग मुगालिया, कटारा हिल्स, संत आशाराम नगर, स्प्रिंग वैली, सेंट फ्रांसिस स्कूल, बायपास जोड़

रूट-14 पुट्ठा मिल से माली खेडी- बाया छोला ाानपुर, गणेश मंदिर छोला, कैंची छोला, निशातपुरा, गीता नगर, भानपुर ब्रिज, रसलाखेड़ी, ईंटखेडी रोड तिराहा, मालीखेड़ी

15-नेहरू नगर से कालापानी बाया मैनिट, चुना भटी, कोलार रोड, काला पानी

(नोट- जानकारी आरटीओ के अनुसार, इन रूटों में अभी उन क्षेत्रों को भी शामिल किया जाना है, जहां के लोगों ने वाहन चलाने की मांग की है। इसके अलावा लो-फ्लोर बस के कुछ रूटों पर वृद्घि करने और मिनी बस चलाने का भी प्रस्ताव है। )


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!