करोड़पति हो गया अखबारवाला हॉकर

shailendra gupta
कोलकाता। दो-दो रुपये के अखबार बेच कर अपनी रोजी-रोटी कमानेवाले शिवकुमार आज करोड़ों के मालिक हैं। एक अंगरेजी अखबार के मुताबिक, शिवकुमार को एक जर्मन कंपनी ने भारत में डिप्टी कंट्री मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया है. शिवकुमार एक ट्रक ड्राइवर के बेटे हैं और शुरू से ही वो अपने गरीब परिवार के गुजर बसर में भूमिका अदा करते थे.

शिव पहले रेड लाइट्स पर फूल बेचते थे और बाद में उन्हें अखबार बांटने का काम मिल गया. इसी दौरान किसी शुभचिंतक ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर उनकी पढ़ाई में मदद की. 2012 में कैट पास करने के कारण आइआइएम कोलकाता ने उनकी फीस माफ कर दी, जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत रंग लायी, जिसकी बदौलत उन्हें जर्मन रॉकेट इंटरनेट में नौकरी मिली.

अपनी इस सफलता के बाद उनका कहना है कि  इससे ज्यादा मैं और क्या मांगता. कंपनी नयी है, लेकिन मेरे अंदर का उद्यमी ऐसी जगह काम करके खुश होगा. यह कंपनी नयी है और ये ई कॉमर्स से जुड़ी है, जो इस वक्त सबसे ज्यादा फल-फूल रहा है. कंपनी में मुङो बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!