नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में जनपद पंचायत का सीईओ दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथो पकड़ा गया। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की। सीईओ ने सरपंच से एनओसी के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी पहली किश्त के रूप में वह 10 हजार रुपये पहले ही ले चुका था।
जानकारी के अनुसार साईंखेड़ा की ग्राम पंचायत खेरी पाली के सरपंच अजय द्विवेदी ने मनरेगा के कार्यों की एनओसी के लिए जनपद कार्यालय में आवेदन किया था।
इसके बदले सीईओ ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। दूसरी किश्त लेने के लिए सीईओ ने सरपंच को गाडरवारा स्थित आवास में बुलाया था। जहां लोकायुक्त ने सीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।