नशे में धुत उर्वशी ने आधीरात को छकाई पुलिस

भोपाल। हाथ में शराब की बॉटल और हवा से बात करती तेज रफ्तार कार को सड़कों पर दौड़ाती एक युवती ने शुक्रवार देर रात पुलिस को खासा परेशान किया। फिल्मी स्टाइल में हाथों में शराब की बॉटल लेकर वीआईपी रोड स्थित एक होटल से निकली युवती ने इतनी शराब पी रखी थी कि, न तो उसे होश था, न ही अपने घर का पता याद था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले आई।

नशे में भूल गई अपने घर का पता
कोहेफिजा पुलिस ने देर रात एक युवती को वीआईपी रोड से हिरासत में लिया। युवती ने इतनी शराब पी रखी थी कि, उसे अपना नाम व घर का पता तक याद नहीं रहा। होटल से निकलने के बाद इस युवती ने कार में बैठकर भी शराब पी। बार-बार कोशिश करने के बाद किसी तरह उसने कार को स्टार्ट किया और वहां से निकल गई। तेज रफ्तार कार को युवती वीआईपी रोड पर ही इधर-उधर घूमती रही।

पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुकी
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी वह काफी देर तक नहीं रुकी। थोड़े आगे जाने के बाद युवती ने कार बंद कर दी और नशे में धुत्त कार में ही बैठी रही। पुलिस ने जब युवती से उसका नाम व घर का पता पूछा तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ रही। हालांकि पुलिस को देखकर युवती ने अपना मुंह छिपा लिया था। कुछ देर के प्रयासों के बाद पुलिस युवती को कोहेफिजा थाने ले आई।

कार नंबर से पुलिस ने लगाया घर का पता
युवती की कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके घर का पता लगाया एवं परिजनों को कॉल करके थाने बुलाया। जानकारी के अनुसार युवती सुरेंद्र विलास पैलेस की रहने वाली थी। जिसका नाम उर्वशी मेहरा और पता बागसेवनिया का बताया गया। पूरी जानकारी के आधार पर कोहेफिजा थाने की पुलिस ने उसके पति को थाने में बुलाया। पूछताछ में सामने आया कि युवती अपनी बहन के घर से रात को आ रही थी और रास्ता भटक गई थी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!