आलोक शर्मा से किनाराकशी कर रहे हैं भाजपाई

भोपाल। मेट्रो सिटी भोपाल के जमीनी भाजपाई महापौर प्रत्याशी आलोक शर्मा से किनाराकशी कर रहे हैं। वो ऐसे प्रत्येक कार्यक्रम में चेहरा दिखाने जरूर पहुंचते हैं जहां शिवराज सिंह चौहान या मंत्री स्तर का कोई नेता आया हो, लेकिन जमीनी जनसंपर्क में किनारा कर जाते हैं।

भाजपा में हुए इस हाईप्रोफाइल टिकिट वितरण के समय ही भोपाल की भाजपा दो गुटों में बंट गई थी। भोपाल के जमीनी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग आलोक शर्मा के बेरुखे व्यवहार से नाखुश है और वह भाजपा के पार्षद प्रत्याशी के लिए तो काम कर रहा है परंतु आलोक शर्मा का नाम तक नहीं ले रहा। ​विधायक विश्वास सारंग एवं रामेश्वर शर्मा की नाराजगी के चलते भी आलोक शर्मा को नुक्सान हो रहा है।

इसकी भनक सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी है। इसीलिए वो भोपाल की सीट पर पूरा दम लगाए बैठे हैं। जमीनी कार्यकर्ताओं की बेरुखी की भरपाई वो मंत्रियों की मौजूदगी से कर रहे हैं। उन्होंने मप्र के तमाम मंत्रियों की ड्यूटी भोपाल में लगा दी है, ताकि आलोक शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताया जा सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!