स्वास्थ्स संचालक ठस्सू की उन्हीं के चेंबर में ठुकाई

भोपाल। कालीकमाई में हिस्सेदारी के लिए दवाब की इंटरआफिस पॉलिटिक्स के चलते आज स्वास्थ्य संचालक डॉॅ.केके ठस्सू की उन्हीं के चेंबर में ठुकाई लगा दी गई। उन पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर ​फनीन्द्र शर्मा हैं। कानूनी कार्रवाई तो फिलहाल नहीं हुई है परंतु कानाफूसी है कि विवाद दवा खरीदी में कमीशन को लेकर हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर फनीन्द्र शर्मा द्वारा की गई मारपीट में डॉ.ठस्सू की टाई नीचे गिर पड़ी और शर्ट के बटन टूट गए, वहीं उनका चश्मा भी टूट गया। चेहरे पर पिटाई के निशान से परेशान डॉ.ठस्सू रोते हुए हेल्थ कमिश्नर डॉ. पंकज अग्रवाल के पास पहुंचे।

कमिश्नर ने तत्काल अपने स्टाफ को सतपुड़ा के सिक्युरिटी स्टाफ को बुलाने को कहा। मालूम हो कि सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालक डॉ.केके ठस्सू का कार्यालय है। अस्पताल प्रबंधन शाखा इन्हीं के पास है। दवाओं की खरीदी सहित कुछ अन्य मामलों में डॉ.ठस्सू ने इस शाखा के उप संचालक डॉ.फनीन्द्र शर्मा को बुलाया था।

बताया जा रहा है कि इस मामले में डॉ.ठस्सू ने कुछ तल्ख अंदाज में पूछताछ की तो डॉ.फनीन्द्र शर्मा अपने संचालक पर नाराज होग गए। और डॉ.ठस्सू का कालर पकड़ लिया। अचानक हुए इस हमले से घबराए ठस्सू ने मदद के लिए गुहार लगाई। ठस्सू के निजी स्टाफ में पदस्थ सहायक सांख्यिकी अधिकारी सूनी ने उन पर हमला कर रहे फनीन्द्र शर्मा का हाथ पकड़ लिया, इसके बाद शर्मा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और शर्मा बदतमीजी करते हुए और धमकाते हुए वहां से निकल गए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!