भोपाल। राजधानी में एडीजी के वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक ने जहांगीराबाद थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। जहांगीराबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एडीजी ट्रेनिंग राजेंद्र कुमार का वाहन क्रमांक (एमपी-03- ए 0030) है।
आज शनिवार को बिड़ला मंदिर रोड से जा रहे बाइक सवार नीरज को इस वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार नीरज घायल हो गया। घायलावस्था में नीरज ने थाने पहुंचकर सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने नीरज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एडीजी राजेंद्र कुमार वाहन में सवार नहीं थे। वाहन, चालक चला रहा था। फिलहाल घायल नीरज को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
