क्रिकेट सट्टा: पूरा का पूरा एक्सचेंज पकड़ा गया

मुरैना। शहर के बीचों बीच कोतवाली थाने से चंद कदमों के फासले पर चल रहे क्रिकेट सट्टे के अंतर्राज्यीय नेटवर्क को पुलिस ने आज पकडऩे में उल्लेखनीय सफलता मिली है। पुलिस ने यहां कार्यवाही करते हुए मौके से पांच सैकड़ा से अधिक मोबाईल, कम्प्यूटर, एलईडी, इनवर्टर एवं इंटरनेट चलाने बाले कई अन्य उपकरणों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हांलांकि कोतवाली थाने के नजदीक व्यापक स्तर पर चलने बाले सट्टा कारोबार को लेकर यहां तैनात कुछ पूूर्व पुलिस अधिकारियों पर उंगलियां भी उठने लगीं हैं।


शहर पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला ने आज कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिली कि शहर में क्रिकेट सट्टे का कारोबार ब्यापक रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी सूचना पर से पुलिस की अलग-अलग टीम कार्यवाही के लिये गठित की गईं। तय शुदा रणनीति के अनुरूप आज दोपहर पुलिस टीम में शामिल शहर पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला के नेतृत्व में पीएसआई राजेन्द्र कुशवाह,दीपेन्द्र भदौरिया,अनवर खांन,एसआई साधना सिंह, प्रेमनारायण गोस्वामी  आदि के साथ पुलिस बल ने एमएस रोड़ स्थित तिवारी भवन में दस्तक दी।

कार्यवाही के लिये एमएस रोड़ स्थित तिवारी भवन में दस्तक दी गई तो मकान की तीसरी मंजिल पर एक बड़े हॉल में सैकड़ों मोबाईल एक बॉक्स में लगे थे। पूरा सिस्टम एक एक्सचेंज की तर्ज पर काम कर रहा था। मोबाईलों की घंटियां भी घनाघना रहीं थीं। कमरे के एक तरफ कम्प्यूटर एवं एलईडी भी रखा था।

मौके पर मिले युवक राम मूर्ति तिवारी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मनीष शर्मा पुत्र महेश शर्मा द्वारा यह नेटवर्क संचालित किया जा रहा था। शहर पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला ने बताया कि यहां से अंचल सहित हरियाणा,दिल्ली, राजस्थान,सहित कई अन्य प्रांतों से संपर्क कर सट्टे के भाव कारोबारियों को बताये जाते थे,इसके आधार पर ही सट्टेबाज लाखों रूपये के सट्टे की बुकिंग करते थे।

पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से एक आरोपी सहित पांच सौ बत्तीस मोबाईल, अलग-अलग कंपनियों की 155 सिम बरामद की हैं। कार्यवाही की भनक लगते ही एक आरोपी मनीष पुत्र महेश शर्मा मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा मौके से कम्प्यूटर, एलसीडी, एलईडी इनवर्टन, टीब्ही, इंटरनेट उपकरण आदि सामान भी जप्त किया है। गिरोह के लोग यहां से क्रिकेट मैच के भाव अपने नेटवर्क से जुड़े सटोरियों को देते थे,जिस पर से सटोरिये सट्टे की बुकिंग करते थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शहर के मध्य में यह कारोबार काफी समय से संचालित किया जा रहा था।

पूरा एक्सचेंज था संचालित
पुलिस ने जिस कमरे में छापा मारा वहां पांच सैकड़ा से अधिक मोबाईल जिनके ऊपर अलग-अलग लोगों एवं शहरों के नाम लिखे थे मिले हैं। पूरा सिस्टम अत्याधुनिक तरीके से संचालित किया जा रहा था। बताया जाता है कि सभी मोबाईलों के ऊपर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के नाम लिखे थे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरोह के सूत्र अंतर्राज्यीय स्तर तक जुड़े हैं।

पहले निराश होकर लौटी टीम
कार्यवाही के लिये मौके पर पहुंचे पुलिस बल को एक बार तो मौके से बापस लौटना पड़ा। कार्यवाही के लिये मकान में पहुंचा पुलिस बल को पहली बार में वहां कुछ भी एसा नजर नहीं आया जिस पर संदेह किया जा सके इसलिये पुलिस बल वहां से बापस लौट आया,लेकिन मुखबिर ने पुलिस को पिन पॉईन्ट सूचना दी कि कारोबार मकान की तीसरी मंजिल पर संचालित किया जा रहा है,तब पुलिस ने दोबारा वहां पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

अंतर्राज्यीय स्तर तक संचालित था कारोबार
पकड़े गये सट्टा गिरोह का अंतर्राज्यीय स्तर तक तार जुड़े बताये गये हैं। मौके से पकड़े गये मोबाईलों पर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान,आगरा ,इंदौर,दिल्ली,मुम्बई,हरियाणा के कई शहरों के नाम लिखे हैं। बताया जाता है कि सट्टेबाजों का कारोबार अंतर्राज्यीय स्तर पर संचालित था।

आज इंडिया इंग्लेंड के बीच मैच पर हो रहा था सट्टा
आज जिस समय पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया उस समय इंडिया एवं इंग्लेंड के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। इसी मैच के भाव पकड़े गये कन्ट्रोल रूम से प्रसारित किये जा रहे थे।

पहले भी कई बार पकड़ा गया है आरोपी
क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने बाले मुख्य आरोपी मनीष शर्मा पूर्व में भी कई बार इसी प्रकार के कारोबार में पकड़़ा जा चुका है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!