नासिक। अपने अधिकारी के अपमान से भड़के भारतीय सेना के 150 जवानों ने एक पुलिस थाने पर हमला बोल दिया। महिला थानेदार को बंधक बनाया और पूरा का पूरा थाना तहस नहस कर डाला।
मामले की शुरुआत मंगलवार को हुई थी जब सेना का एक ऑफिसर आशीष बगुल पुलिस स्टेशन अपने किसी रिश्तेदार से संबंधित मामले को लेकर आया था। कहा जा रहा है कि 24 साल के इस ऑफिसर ने अपनी गाड़ी एक पुलिस वाले की गाड़ी के सामने पार्क कर दी थी, बस फिर क्या था, पुलिस वालों ने पुलिसगिरी शुरू कर दी। सेना के अधिकारी झुकने को तैयार नहीं हुए तो पुलिसवालों ने उक्त ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया था। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो सेना के अफसर को छोड़ दिया गया।
इस घटना के बाद पुलिसवालों से अपमान का बदला लेने के लिए नियत से सेना के 150 जवानों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया। थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और पुलिसवालों की पिटाई कर दी। थाने पर जवानों के हमले में एक महिला पुलिसकर्मी सहित तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जवानों ने पुलिस थाने के भीतर रखी कुर्सी, टेबल और कम्प्यूटर तोड़ डाले। घायल पुलिस कर्मियों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पहुंच गया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी पुलिस को प्राथमिक दोषी मान रहे हैं जबकि पुलिस विभाग ने सेना के 20 जवानों को हिरासत में ले लिया है। तनाव बरकरार है परंतु सुलझ के रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं।